उत्तरकाशी: प्रयागराज से गंगा सागर और उसके बाद गंगा किनारे होते हुए गोमुख के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए जागरुकता का संदेश लेकर गंगा परिक्रमा के तहत 4250 किमी की पदयात्रा पूरी कर दिल्ली निवासी 50 वर्षीय इंदु (इंद्रा कुमारी) उत्तरकाशी पहुंचीं. इसके बाद इंदु गंगोत्री और गोमुख तक पदयात्रा करेंगी. इसके बाद इंदु यूटर्न लेकर ग्लेशियरों की यात्रा कर वापस गंगा के दूसरे किनारे से प्रयागराज में गंगा परिक्रमा पूरी करेगी.
प्रयागराज से गंगा को स्वच्छता का संदेश लेकर पदयात्रा कर रही इंदु कुमारी शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचीं. ईटीवी भारत से बातचीत में इंदु ने बताया कि बीते साल 16 दिसंबर 2020 को प्रयागराज गंगा तट से गंगा स्वच्छता के सन्देश को लेकर पदयात्रा शुरू की थी. इसके बाद (गंगासागर) बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश से हरिद्वार होते हुए 4250 किमी की पदयात्रा पूरी कर उत्तरकाशी पहुंचीं हैं. इंदु ने बताया कि उनकी यह पदयात्रा 8 महीने का है, जिसमें उन्होंने 6 माह का पड़ाव पूरा कर लिया है.