उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा तनाव: उत्तरकाशी में एयरफोर्स के विमान कर रहे पेट्रोलिंग

भारत चीन सीमा तनाव के बीच उत्तरकाशी में एयरफोर्स के जेट्स और हेलीकॉप्टर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं, आईटीबीपी भी एलएसी से सटे इलाकों में सर्तकता के साथ पेट्रोलिंग कर रही है.

India China border tension
उत्तरकाशी में एयरफोर्स के विमान कर रहे पेट्रोलिंग

By

Published : Sep 4, 2020, 8:41 PM IST

उत्तरकाशी: भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनातनी देखने के बाद उत्तराखंड से लगी हुई भारत-चीन सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. चीन से तनाव के बीच लद्दाख दौरे पर गए सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा LAC पर हालात थोड़े तनावपूर्ण हैं और हम यथास्थिति को बरकरार रखेंगे.

भारत और चीन के बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. जिसके बाद उत्तराखंड से सटे एलएसी पर आईटीबीपी के जवान अलर्ट हैं. इसके साथ ही एलएसी पर इंडियन एयरफोर्स के जेट्स, हेलीकॉप्टर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उत्तरकाशी के आसमान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. वायुसेना के चार विमानों ने बॉर्डर पेट्रोलिंग करते हुए ताजा स्थिति का जायजा लिया.

उत्तरकाशी में एयरफोर्स के विमान कर रहे पेट्रोलिंग

ये भी पढ़ें:बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

पूरा LAC करीब 3,488 किलोमीटर की है, उत्तराखंड 345 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा साझा करता है. LAC का मिडिल सेक्टर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड है. चीन कई बार चमोली के बाड़ाहोती और माणापास में घुसपैठ की हिमाकत कर चुका है.

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं. वहीं, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को एक्टिव कर दिया है. वायुसेना के विमान अक्सर इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल पेट्रोलिंग और मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए करते रहते हैं. उत्तराखंड के नेलॉन्ग, बाड़ाहोती, माणापास पर चीन की नजर हमेशा रही है. जिसे देखते हुए इस मोर्चे पर भारत पूरी तरह तैयार हो चुका है. उत्तराखंड के बाड़ाहोती के मैदानी भू-भाग को लेकर भी चीन अक्सर घुसपैठ करता रहता है.

उत्तराखंड में चीनी सेना का उल्लंघन

  • 2014 में सीमा क्षेत्र के अंतिम चौकी रिमखिम के पास चीनी हेलीकॉप्टर काफी देर तक मंडराते रहे.
  • 2015 में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर स्थानीय चरवाहों का सामान नष्ट कर दिया था.
  • 2016 में सीमा के नजदीक इलाकों के निरीक्षण के दौरान चमोली जिला प्रशासन की टीम का चीनी सैनिकों से सामना हुआ था.
  • 3 जून वर्ष 2017 को बाड़ाहोती में दो चीनी हेलीकॉप्टर 3 मिनट तक मंडराते रहे.
  • 25 जुलाई वर्ष 2017 को सीमा क्षेत्र में चीनी सेना के 200 जवान भारतीय सीमा में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
  • 10 मार्च 2018 को बाड़ाहोती में चीनी सेना के तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में 4 किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
  • जुलाई 2018 में चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे, तब भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details