उत्तरकाशीःगंभीर रूप से बीमार वकील (Advocate) को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचा दिया गया है. इससे पहले एडवोकेट की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन अब समस्या उन्हें समय पर बड़े अस्पतालों में पहुंचाने की थी, जिसे देखते हुए बार एसोसिएशन ने डीएम मयूर दीक्षित से एयरलिफ्ट के लिए मदद मांगी. जिस पर डीएम ने यूकाडा से संपर्क कर पुरीखेत में हेलीकॉप्टर लैंड करवाया और बीमार वकील को एयर लिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक, बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट चंदन सिंह रावत की घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई. चंदन की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि चंदन के हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है. इसलिए इन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर करना होगा. जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर भट्ट, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मटूड़ा, हुकुम सिंह रावत, उमेश कपूर हेली सेवा के लिए डीएम मयूर दीक्षित के पास पहुंचे और मदद मांगी.