उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में एडवोकेट की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर AIIMS में कराया गया भर्ती

उत्तरकाशी में एडवोकेट चंदन सिंह रावत की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिला अस्पताल में जांच करने पर पता चला कि एडवोकेट को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है. ऐसे में डॉक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, डीएम की मदद ने उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया.

advocate airlift
एडवोकेट एयर लिफ्ट

By

Published : Nov 16, 2021, 9:26 PM IST

उत्तरकाशीःगंभीर रूप से बीमार वकील (Advocate) को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचा दिया गया है. इससे पहले एडवोकेट की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन अब समस्या उन्हें समय पर बड़े अस्पतालों में पहुंचाने की थी, जिसे देखते हुए बार एसोसिएशन ने डीएम मयूर दीक्षित से एयरलिफ्ट के लिए मदद मांगी. जिस पर डीएम ने यूकाडा से संपर्क कर पुरीखेत में हेलीकॉप्टर लैंड करवाया और बीमार वकील को एयर लिफ्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक, बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट चंदन सिंह रावत की घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई. चंदन की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि चंदन के हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है. इसलिए इन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर करना होगा. जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर भट्ट, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मटूड़ा, हुकुम सिंह रावत, उमेश कपूर हेली सेवा के लिए डीएम मयूर दीक्षित के पास पहुंचे और मदद मांगी.

ये भी पढ़ेंःचमोली जिले में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू, पहले दिन 3 मरीजों को हायर सेंटर किया गया एयर लिफ्ट

बार एसोसिएशन के मदद मांगने पर डीएम मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबंधन विभाग को यूकाडा (UCADA) से संपर्क साधने के निर्देश दिए. उसके बाद यूकाडा की ओर से सहमति मिलने के बाद जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के पुरीखेत परिसर में हेलीकॉप्टर को लैंड करवाया गया. जहां से बीमार एडवोकेट चंदन सिंह रावत को एयर लिफ्ट कर एम्स अस्पताल ऋषिकेश (Aiims Rishikesh) पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details