उत्तरकाशीः देहरादून में बनाए जा रहे सैन्य धाम (Sainya Dham) के लिए उत्तरकाशी के 9 शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्रित किया गया. जिसके बाद जिला ऑडोटोरियम में शहीदों के परिजनों को तामपत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ मोरी तहसील के दो वीर शहीदों के घर की मिट्टी 1 और 2 दिसंबर को कलश में ली जाएगी. वहीं, शहीदों के परिजनों के सम्मान के बाद 11 पवित्र कलश सैन्य धाम के लिए रवाना किए जाएंगे.
जिला प्रेक्षागृह में शहीद सम्मान समारोह के तहत भारतीय सेना में अपने अदम्य, साहस व पराक्रम के दौरान जिले के 9 शहीदों गार्डमैन सुंदर सिंह (Guardsman Sunder Singh), राइफलमैन मनमोहन सिंह (Rifleman Manmohan Singh), मुरारी लाल (Murari lal), दिनेश चंद्र कुमांई (Dinesh Chandra Kumai), हवलदार मोहन लाल (Havildar Mohan Lal), मेजर अर्जुन सिंह परमार (Major Arjun Singh Parmar), राइफलमैन विपिन शाह (Rifleman Vipin Shah), राजेश सिंह (Rajesh Singh), हमीर सिंह (Hamir Singh) के परिजनों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंःवीर मेजर विभूति और चित्रेश के नाम से बनेगा शहीद द्वार, देहरादून नगर निगम की पहल
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रभारी सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीचंद ने शहीदों के परिजनों को शाॅल और ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyrs) देकर सभी वीरों के शहादत को याद किया.