उत्तरकाशीः गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से बंद हेल्गूगाड़ को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया (Helgudad road closed due to landslide opened) गया है. बड़े वाहनों को सुरक्षित रूप से यातायात हेतु निकाला जा रहा है. डीएम अभिषेक रुहेला (Uttarkashi DM Abhishek Ruhela) व पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी (Uttarkashi SP Aparna Yaduvanshi) मौके पर मौजूद उक्त स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने उक्त मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. इसेक अलावा अधिकारियों से पल पल की अपडेट ले रहे हैं.
उत्तरकाशीः भूस्खलन से बंद हेल्गूगाड़ मार्ग 36 घंटे बाद खुला, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण - उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी
उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल हाईवे (Uttarkashi Gangotri National Highway) पर भूस्खलन से बंद हेल्गूगाड़ मार्ग खोल दिया गया है. उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेल्गूगाड़ पर बंद हो गया था. मार्ग बंद होने से सुनगर व गंगनानी में डेढ़ हजार तीर्थयात्री फंस गए हैं.
डीएम ने बीआरओ, पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग में पहाड़ी से रूक-रूककर पत्थर गिर रहे हैं. उक्त स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को सावधानी पूर्वक निकाला जाए. उन्होंने मौके पर राजस्व, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन आदि संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षित स्थानों पर ठहराए गए यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न उत्पन हो. पेयजल, लंच पैक, आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को निर्देश दिए कि उक्त मार्ग से जब तक सभी वाहन सुरक्षित रूप से यातायात हेतु बहाल नहीं कर लिए जाते तब तक उक्त मार्ग की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.
बता दें कि विभिन्न स्थानों पर ठहराए गए यात्रियों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पेयजल, भोजन, लंच पैक आदि वितरित किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग के दोनों तरफ से सभी यात्रियों के वाहनों सुरक्षित व सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है. जिलाधिकारी ने मार्गों में ठहरे यात्रियों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए उनको शुभकामनाएं दी.