उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: छानी में लगी भयंकर आग, आधा दर्जन मवेशियों की जलकर मौत - उत्तरकाशी में आग

पुरोला ब्लाक के ठडुंग गांव में एक छानी में आग लगने से आधा दर्जन मवेशी जलकर खाक हो गए.

fire-in-purola
आधा दर्जन मवेशियों की जलकर मौत

By

Published : Feb 16, 2020, 9:18 AM IST

पुरोला: उत्तरकाशी के पुरोला ब्लाक के ठडुंग गांव में सरदार सिंह की छानी में आग लगने के कारण आधा दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई. गांव के नीचे बनी छानी में सुबह सात बजे अचानक आग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक वहां सब कुछ खाक हो गया था.

आधा दर्जन मवेशियों की जलकर मौत

ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से एक गाय, एक भैंस, दो बछड़े और दो बैल जिंदा जल गए है. फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने से पहले ही सब कुछ खाक हो गया. आग इतनी विकराल थी कि चंद समय में ही सब कुछ जल गया.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों के किया बवाल

राजस्व उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि आधा दर्जन मवेशियों के मरने की सूचना है. वहीं टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details