उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक का एक गांव हर पल खौफ के साए में जीता है. ये खौफ है मौत का. वो मौत उनके सिर पर पत्थर बनकर मंडरा रही है. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के कवां गांव की. यहां लोग पत्थर के कारण डर-डर कर जी रहे हैं.
कवां गांव में ऊपर कई विशालकाय पत्थर टूट कर पेड़ों के सहारे अटके हुए हैं. ग्रामीणों को डर है कि बारिश और फायर सीजन में जंगलों की आग के दौरान यह पत्थर गिर सकते हैं. इससे गांव में बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी से इन पत्थरों के हटाने की मांग की है.