उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi के रामलीला मैदान में शुरू हुई गौ कृपा राम कथा, भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ - भव्य कलश यात्रा

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में मां कृपा महोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इसमें रामकथा एवं गौ-कृपा कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 30 मार्च को यज्ञ के साथ सम्पन्न होगा. इसमें देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं संत शामिल हो रहे हैं.

Uttarkashi Ramleela
रामलीला मैदान में शुरू हुई गौ कृपा व राम कथा

By

Published : Mar 23, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:36 AM IST

Uttarkashi के रामलीला मैदान में शुरू हुई गौ कृपा राम कथा

उत्तरकाशी:रामलीला मैदान में आयोजित मां कृपा महोत्सव के तहत गौ-कृपा कथा और राम कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. महोत्सव का समापन 30 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा. मां कृपा महोत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से संत पहुंच रहे हैं. गंगौरी स्थि‌त स्वामी राम योग साधना पीठ में देश की खुशहाली के लिए शिवशक्ति महायज्ञ में आहुतियां डाली जा रही हैं.

निकाली गई भव्य कलश यात्रा: बुधवार को बड़ी संख्या में देश भर से जुटे श्रृद्धालुओं ने नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा विश्वनाथ मंदिर से मर्णिकर्णिका घाट पहुंची. यहां भागीरथी नदी से कलशों में जल भरकर कलश यात्रा बस अड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए कथा पंडाल पहुंची. पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किए गए. कथा के पहले दिन व्यास पीठ से स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने गौ-कथा और राम कथा के बारे में बताया. कहा क‌ि गौ माता के पूजन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनुष्य का कल्याण होता है.
पढ़ें:उत्तराखंड में 'नारी शक्ति उत्सव' के रूप में मनाई जाएगी नवरात्रि, ये है सरकार का पूरा प्लान

श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने को किया प्रेरित: स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने सभी श्रद्धालुओं से राम भगवान के चरित्र को अपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया. इसके साथ ही गंगौरी स्थित स्वामी राम साधना पीठ में शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन भी शुरू हुआ. इस पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य यजमान राजूभाई, अर्चना जाखड़ (सूरत), राधा किशन, अजीत, बबलू, संजय, नितेश, पीयूष, जयप्रकाश, सुनील आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details