उत्तरकाशी:जनपद में 36 घंटे से लगातार बारिश होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गंगोत्री हाईवे सुबह दो स्थानों पर बंद था लेकिन संबंधित विभाग ने एक जगह यातायात सुचारू कर दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला जारी है. साथ ही भारी बारिश के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, भागीरथी, यमुना और टौंस नदी के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
गंगोत्री हाईवे डबरानी के पास पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था, जिसे संबंधित विभाग ने खोल दिया है. बिना बरसात के ही नासूर बना रतूड़ीसेरा का भूस्खलन बारिश में और भी खतरनाक हो गया है. यहां पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं. यमुनोत्री हाईवे पर भी धरासू के समीप लगातार पत्थर आने के कारण खतरा बना हुआ है.