उत्तरकाशी: बंदरकोट के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला देर रात से जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से रास्ता खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. वहीं हाईवे खोलने का काम देख रही गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी भूस्खलन रुकने का इंतजार कर रही है.
लैंडस्लाइड के चलते बंदरकोट के पास गंगोत्री NH बंद, लगातार गिर रहे बोल्डर - भूस्खलन रुकने का इंतजार
उत्तराखंड में मौसम ने चुनौतियां बढ़ा रखी है. उत्तरकाशी में बंदरकोट के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है. देर रात से हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कारण मार्ग खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
सोमवार रात्रि को हाईवे पर अचानक भूस्खलन सक्रिय हो गया था. बंदरकोट के पास हाईवे बंद होने पर जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही डायवर्ट कर रखी है. वाहन देवीधार संकूर्ण होते हुए उत्तरकाशी आ सकते हैं और उत्तरकाशी से बाहर जा सकते हैं. बंदरकोट के पास पहाड़ी पर भूस्खलन का दायरा काफी बढ़ गया है, जिस कारण राजमार्ग पर बिना बरसात की पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है.
पढ़ें-BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
मार्ग बंद होने के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल तीर्थयात्रियों को आ रही है. हालांकि प्रशासन कोशिश कर रहा है कि मार्ग को जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके.