उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री बाजार बंद, तीर्थ पुरोहितों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Gangotri Dham pilgrimage priests Protest

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में व्यापारियों ने गंगोत्री बाजार को पूरी तरह से बंद रखा है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने जुलूस प्रदर्शन किया. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर यह बोर्ड भंग नहीं किया गया तो आगे और भई उग्र आंदोलन किया जाएगा.

gangotri market closed
गंगोत्री बाजार बंद

By

Published : Nov 1, 2021, 1:46 PM IST

उत्तरकाशी:देवस्थानम बोर्ड के विरोध में एक बार फिर तीर्थ पुरोहित मुखर हो गए हैं. सोमवार को देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का पूजा-पाठ बंद रखा. साथ ही गंगोत्री धाम में सभी दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहें. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने जुलूस प्रदर्शन किया. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर यह बोर्ड भंग नहीं किया गया तो आगे और भई उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी से पूर्व में तीर्थ पुरोहितों की मुलाकात में आश्वासन दिया गया था कि 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में गंगोत्री बंद का आह्वान किया गया है.

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री बाजार बंद.

पढ़ें:केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

गंगोत्री धाम में बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही गंगा घाटों पर पूजा पाठ न होने के कारण भी यात्रियों को निराश होना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details