उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित - उत्तरकाशी बीआरओ न्यूज

पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया. बीआरओ की टीम ने करीब 31 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को सुचारू कर दिया है.

Uttarkashi Landslide News
उत्तरकाशी भूस्खलन न्यूज

By

Published : Aug 12, 2020, 2:11 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.

थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे.

लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हाईवे बंद होने के कारण चीन सीमा से लगे क्षेत्र सहित गंगोत्री धाम और 15 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था.

पढ़ें- कंट्रोल रूम के अनुसार बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे तक हाईवे सुचारू हो जाएगा।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार थिरांग के पास हाईवे को सुचारू कर दिया गया है. साथ ही अब आगे दो स्थानों पर गंगोत्री हाईवे से मलबा हटाने का प्रयास जारी है. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक हाईवे सुचारू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details