उत्तरकाशी: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.
लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हाईवे बंद होने के कारण चीन सीमा से लगे क्षेत्र सहित गंगोत्री धाम और 15 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था.