उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद - gangotri highway

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे भी धरासू के समीप बंद हो या है. वहीं, बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है.

uttarkashi
गंगोत्री हाईवे बंद

By

Published : Jul 7, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 3:22 PM IST

उत्तरकाशी:जनपद में हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे धरासू पुराने थाने के समीप बंद हो गया. जिसके बाद से ही बीआरओ की मशीनरी हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. वहीं यमुनोत्री हाईवे सोमवार से रानाचट्टी के समीप गदेरे के बहाव में बहने से दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसे एनएच विभाग दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

पढ़ें-हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

दरअसल, मॉनसून के दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे धरासू पुराने थाने के समीप सुबह से ही बंद पड़ा हुआ है, जिसके बाद से हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि बीआरओ की मशीनरी हाईवे को सुचारू करने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है.

वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी सोमवार से रानाचट्टी के समीप गदेरे के बहाव में बहने से दो दिन से बंद पड़ा हुआ है. जिसे खोलने का काम जारी है. इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details