उत्तरकाशीःभारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के पहले जनरेशन पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. लोड टेस्टिंग के चलते गंगोरी पुल को सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर पुलिस बल और एसडीआरएफ तैनात कर दिया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए वाहन और एंबुलेंस भी लगाया है.
बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर चारधाम और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गंगोरी पुल आपदा के बाद से तीन बार टूट गया है. इसके बाद बीआरओ ने यहां पर देश के पहले 190 फिट लंबे पहले जनरेशन पुल का निर्माण किया. जो कि 70 टन से अधिक क्षमता से वाले वाहनों का भार झेल सकता है.
तीन महीने पहले यह पुल बनकर तैयार हुआ था. उसके बाद अस्सी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने और वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण जिला प्रशासन व बीआरओ ने इस पर आवजाही शुरू करवा दी थी. वहीं, तीन महीने के बाद बीआरओ ने लोड टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन से सोमवार 12 बजे तक बंद करने की अनुमति मांगी है.