उत्तरकाशी:चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह नेगी (50) का निधन हो गया था. जिसके बाद बीते दिन निहाल सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. निहाल सिंह नेगी 35 बटालियनआईटीबीपी महिडांडा उत्तरकाशी में तैनात थे.
जानकारी के मुताबिक, बीते 19 फरवरी को चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान निहाल सिंह नेगी को सिर में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. जिस पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान निहाल सिंह नेगी ने दम तोड़ दिया.