उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के कार्यक्रम में पूर्व MLA और जिपं अध्यक्ष को नहीं मिली सीट, मचाया हंगामा - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद और राजकुमार के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. जहां मालचंद का नाम मंच में नहीं मिला तो वह जमकर भड़के. वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने भी मंच में जाने से रोकने पर जमकर हंगामा किया.

malchand
मालचंद और जशोदा राणा का हंगामा

By

Published : Nov 1, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:02 PM IST

उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नौगांव में कार्यक्रम के दौरान अव्यस्थाएं देखने को मिलीं तो वहीं, पुरोला विधानसभा सीट के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम में भी पूर्व विधायक मालचंद और पूर्व विधायक राजकुमार के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. नौगांव में सीएम धामी के पहुंचने से पहले पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुंचे. मालचंद मंच पर चढ़ तो गए, लेकिन उन्हें अपना नाम नहीं मिला. ये देख वो भड़क गए. उसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को भी मंच पर जाने से रोका गया तो उन्होंने भी जमकर हंगामा मचाया. जिसे किसी प्रकार बीजेपी के नेता और पदाधिकारियों ने शांत करवाया.

दरअसल, पुरोला विधानसभा सीट के अंतर्गत नौगांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी के सभा स्थल पहुंचने से पहले पूर्व विधायक मालचंद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने मंच पर सीट न मिलने को लेकर जमकर बवाल किया. जशोदा राणा ने पार्टी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वो सालों से पार्टी की सेवा कर रही हैं, लेकिन आज उन्हें ही मंच पर सीट नहीं दी जा रही है. वहीं, मंच पर जाने के बाद मालचंद भी नाराज हो उठे और कहा कि उनके स्थान का भी नाम नहीं लिखा गया है. बवाल बढ़ता देख बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को आना पड़ा. किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया.

मंच में सीट को लेकर जमकर हंगामा.

ये भी पढ़ेंःपुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को मंच संचालन करने के लिए कहा. जैसे ही गणेश जोशी मंच संचालन करने लगे, तो सीएम के दिल्ली कार्यक्रम की जल्दी को देखते हुए उन्होंने सीधे कृषि मंत्री और सीएम को कार्यक्रम संबोधन के लिए आमंत्रित किया. जिससे पूर्व विधायक राजकुमार चिढ़ गए और मंच पर कहने लगे कि गणेश जोशी को ही कार्यक्रम चलाने दो, लेकिन उसके बाद स्थिति को देखते हुए सीधा सीएम पुष्कर धामी ने ही जनता को संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी के इस दबंग विधायक की घोर बेइज्जती, अमित शाह के मंच से उतारा नीचे

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details