उत्तरकाशीःकुटेटी देवी मंदिर के पास पहाड़ी पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन विभागीय कर्मचारी एक बार फिर लचर व्यवस्था के आगे मजबूर नजर आए. यहां पर वन विभाग के वन बीट अधिकारी समेत कर्मचारी पेड़ की टहनियां तोड़कर आग बुझाने का प्रयास करते दिखाई दिए. हालांकि करीब 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.
वनाग्नि से निपटने की तैयारियों को लेकर वन विभाग कितना मुस्तैद है, इसकी बानगी जिला मुख्यालय के पास स्थित पहाड़ी पर आग लगने पर देखने को मिली. यहां पर विभाग की तमाम तैयारियों और दावों की पोल खुल गई. दरअसल, बुधवार शाम को कुटेटी देवी मंदिर के पास विद्युत कॉलोनी की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी समेत वन बीट अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन संसाधनों के अभाव में वन विभाग के कर्मचारी लाचार नजर आए.