उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: धीरे-धीरे आबादी की तरफ बढ़ रही जंगल की आग, गौशाला जलकर राख - उत्तराकाशी जंगल में आग

उत्तरकाशी के जंगलों में लगी आग अब धीरे-धीरे आबादी की ओर बढ़ रही है. बीती रात डुंडा रेंज के रनाड़ी गांव के समीप जंगलों की आग गौशाला तक पहुंच गई, जिससे गौशाला जलकर राख हो गई. वन कर्मी बिना संसाधनों के आग बुझाने में जुटे हैं.

fire in uttarkashi forest
उत्तरकाशी आग न्यूज

By

Published : Nov 8, 2020, 5:00 PM IST

उत्तरकाशी:सर्दियों में उत्तरकाशी जनपद के जंगलों में फैली आग अब विकराल हो रही है. धीरे-धीरे अब आग आबादी की तरफ बढ़ रही है, स्थानीय लोगों में दहशत है. वन विभाग के आलाधिकारी बंद कमरों में बैठक कर रहे हैं. हकीकत ये है कि वन विभाग कर्मी अभी भी बिना संसाधनों के आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

धीरे-धीरे आबादी की तरफ बढ़ रही जंगल की आग.

बता दें, बीते दिनों से मुखेम रेंज के कुटेटी देवी, दिलसौड़ चामकोट में जंगलों में आग लगी हुई है, जहां पर बीती शनिवार को आग बुझाते हुए एक वन आरक्षी पत्थर लगने से घायल हो गया. आग बुझाने के लिए वन विभाग के पास न तो अपनी सुरक्षा के लिए कोई उपकरण है और न ही आग बुझाने के. मात्र जंगल की झाड़ियों और पत्तियों से ही जंगल की आग पर काबू पाया जा रहा है.

पढ़ें- मसूरी से दिल्ली रवाना हुई प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं से की शिष्टाचार भेंट

वहीं, बीती रात को डुंडा रेंज के रनाड़ी गांव के समीप जंगलों की आग गौशाला तक पहुंच गई, जिससे गौशाला जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत है कि गौशाला में मवेशी नहीं थे. आजकल ठंड के चलते ग्रामीण मवेशियों को घर ले गए हैं. ग्रामीणों ने जल्द ही वन विभाग से वनाग्नि को बुझाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details