उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश और बर्फबारी के बाद फिर शुरू हुआ वनाग्नि का सिलसिला, धधकने लगे जंगल

उत्तरकाशी के ज्ञानशू के समीप साल्ड रोड के जंगलों में फिर से आग लगनी शुरू हो गई है.

fire-in-the-forests-of-the-sald-road-near-gyanshu-uttarkashi
फिर शुरू हुआ वनाग्नि का सिलसिला

By

Published : Apr 26, 2021, 9:42 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी रुकने के साथ मौसम खुलने लगा है. मौसम खुलते ही एक बार फिर जनपद मुख्यालय के आसपास वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को नगर मुख्यालय के ज्ञानशू बस्ती के समीप बाड़ाहाट रेंज के अंतर्गत साल्ड रोड के आसपास जंगलों में आग सुलगती रही. हालांकि आग ने विकराल रूप नहीं लिया, लेकिन अगर आग पर जल्द काबू नहीं किया गया नुकसान बड़ा हो सकता है.

फिर शुरू हुआ वनाग्नि का सिलसिला

उत्तरकाशी में एक बार फिर जंगलों में आग का सिलिसिला शुरू हो गया है. बीते दिनों जनपद मुख्यालय में हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ वन विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब मौसम खुलने के साथ दोबारा वन विभाग की अग्निपरीक्षा शुरू हो गई है. वन विभाग की तैयारियां अभी भी आधी अधूरी ही नजर आ रही हैं. दोबारा जनपद मुख्यालय के आसपास वनाग्नि की घटनाएं शुरू हो गई हैं.

पढ़ें-ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी की करना चाहते हैं शिकायत, इस नंबर पर संपर्क करें

सोमवार शाम को नगर मुख्यालय के वार्ड नम्बर 11 ज्ञानशू की बस्ती के समीप साल्ड रोड के आसपास जंगलो में आग लगी. आग के कारण जंगलों से पत्थर सड़क पर गिरने लगे. जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जनपद मुख्यालय के समीप होने के बावजूद भी मौके पर वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. वहीं, जब इस सम्बंध में वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वो भी नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details