उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर - purola fire

पुरोला के कोर्ट रोड में एक लकड़ी के भवन में आग लग गई. आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. देवदार की लकड़ी का बना बहुत पुराना भवन था.

fire in wooden house in purola
fire in wooden house in purola

By

Published : Oct 11, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 11:42 AM IST

उत्तरकाशी:पुरोला तहसील मुख्यालय के कोर्ट रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लकड़ी के भवन में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई. भवन में किराए पर रहे 5 परिवार के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रामवीर सिंह के कोर्ट रोड स्थित लकड़ी के भवन में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान राख हो गया.

लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग.

पढ़ें- बीजेपी को बड़ा झटका, आज घर वापसी कर सकते हैं यशपाल व संजीव आर्य

स्थानीय लोगों के अनुसार इस लकड़ी के भवन में पांच परिवार किराए पर रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details