उत्तरकाशी: मंगलवार को यमुनोत्री हाई-वे के सिलक्यारा बैंड के ढलान पर खड़ी एक कार ढाबे में जा घुसी. घटना में एक नेपाली बुजुर्ग यात्री कार की चपेट में आ गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ढलान पर खड़ी कार अचानक ढाबे में घुसी, नेपाली बुजुर्ग यात्री की मौत - Jeeping a car in Dabbe
यमुनोत्री हाई-वे के सिलक्यारा बैंड के ढलान पर खड़ी एक कार ढाबे में जा घुसी. घटना में एक नेपाली बुजुर्ग यात्री कार की चपेट में आ गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को हाई-वे पर हरियाणा नम्बर की एक इनोवा कार में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके चलते कार चालक ने गाड़ी को सिलक्यारा बैंड स्थित ढाबे के समीप खड़ा किया था. अचानाक कार बैंड के ढलान से आगे बढ़ते हुए ढाबे में चाय पी रहे नेपाल निवासी 82 वर्षीय रुन्दे जेहरा से जा टकराई. हादसे में बुजुर्ग के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई और बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.