उत्तरकाशीः जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन के दौरान एक 45 वर्षीया महिला के पेट से आठ किलो का ट्यूमर निकला है. जिसे मेडिकल साइंस में पोस्टीरियर सर्वाइकल फाइब्रॉयड कहा जाता है. इस ऑपरेशन को सीएमएस और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने अंजाम दिया है. इस बीमारी के कारण महिला का पेट लगातार फूल रहा था और उन्हें अन्य समस्याओं से भी जूझना पड़ा था. महिला के सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने डॉ. सकलानी का आभार जताया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती शुक्रवार को डुंडा तहसील के मूसड गांव निवासी 45 वर्षीया जमुना देवी के पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर जिला अस्पताल के सीएमएस और सर्जन डॉ. एसडी सकलानी की निगरानी में महिला का इलाज शुरू हुआ. उसके बाद महिला का सिटी स्कैन समेत अन्य मेडिकल जांच के बाद महिला के पेट में ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए परिजनों की अनुमति ली गई.