उत्तरकाशीः जिले के बाड़ागड्डी क्षेत्र में इंद्रावती नदी के पुनरुद्धार की योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए जिलाधिकारी सहित डीएफओ ने इंद्रावती नदी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस संबंध में वन विभाग, मनरेगा और सिंचाई विभाग नदी के पुनरुद्धार के लिए कार्य और सहयोग करेगी. मामले में डीएम मयूर दीक्षित ने वन विभाग को जल्द ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इंद्रावती नदी उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के समीप बाड़ागड्डी क्षेत्र में बहती है. नदी का उद्गम स्थल हरुन्ता बुग्याल में है. यह करीब 12 किमी बहती है और 15 गांव को लाभांवित करती है. डीएम मयूर दीक्षित और डीएफओ सन्दीप कुमार ने इंद्रावती पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नदी के पुनरुद्धार के लिए तैयारियों को दुरस्त करने के निर्देश दिए.