उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को धौंतरी उप तहसील के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गढ़थाती में टिहरी-उत्तरकाशी बॉर्डर पर चेक पोस्ट तैयार किया जाएगा. जिसके लिए निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने धौंतरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने सिरी गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. सिरी गांव के ग्राम प्रधान जीतम रावत ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है. गांव में सिंचाई की नहरें लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं.