उत्तरकाशी: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देशभर में जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया तो वहीं उत्तरकाशी जनपद के धनारी पट्टी के छोटे से गांव दिगथोल में पेड़ की पूजा की जाती है. गांव के लोग इस पेड़ को सिल्की माता कहकर पुकारते हैं.
बता दें, दिगथोल गांव के लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस पेड़ की पूजा करते आ रहे हैं. उनका मानना है कि इस पेड़ की पूजा करने के उनके गांव में कोई भी संकट नहीं आता है. गांव में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. यही कारण है कि दिगथोल गांव में किसी भी देवी-देवता का मंदिर नहीं है, बल्कि पेड़ ही आस्था का केंद्र है.