देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक कुमार दो दिन तक सीमांत जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान चीन से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमांत क्षेत्रों में केद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के साथ भी बैठक करेंगे.
पहले दिन शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार उत्तरकाशी जिले के मोरी, पुरोला और बड़कोट सहित चीन से लगते सीमांत इलाके में पहुंच कर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.