उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय पहाड़ दौरे पर डीजीपी अशोक कुमार, सीमांत जिला उत्तरकाशी में लेंगे सुरक्षा का जायजा - डीजीपी अशोक कुमार

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार आज 15 जनवरी को चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं. यहां पर डीजीपी अशोक कुमार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का जायजा लेंगे.

DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार

By

Published : Jan 15, 2022, 2:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक कुमार दो दिन तक सीमांत जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान चीन से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमांत क्षेत्रों में केद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के साथ भी बैठक करेंगे.

पहले दिन शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार उत्तरकाशी जिले के मोरी, पुरोला और बड़कोट सहित चीन से लगते सीमांत इलाके में पहुंच कर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात केंद्रीय सुरक्षाबलों और उत्तराखंड पुलिस के बीच बेहतर समन्वय हो सके इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके.

रविवार को डीजीपी अशोक कुमार जौनसार बावर, चकराता और त्यूणी जैसे दुर्गम इलाकों का भी दौरा करेंगे. यहां भी सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड के अधिकारी और जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. इस इलाकों की सीमा हिमाचल प्रदेश से लगती है. चुनाव के दौरान यहां पर किसी भी तरह की व्यवस्था न बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details