उत्तरकाशीः जानकी चट्टी में यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर में संत पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में किसी तरह संत ने अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हमलावर मंदिर से दान पात्र भी चोरी कर ले गए. मामले में संत समाज ने जानकी चट्टी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
जानकी चट्टी पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर राम जानकी मंदिर स्थान में संत रामकुमार दास के ऊपर दो अज्ञात युवकों ने सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही मंदिर के दानपात्र को भी अपने साथ ले गए. हमले में संत रामकुमार दास के सिर पर चोटें आई है. घटना के घबराए संतों ने उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी को भी फोन पर घटना की जानकारी दी. साथ ही नजदीकी जानकी चट्टी पुलिस चौकी में हमले और चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ेंःसंत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर धुना