उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद भी गंगोत्री हाइवे पर भूस्खलन लगातार जारी है. भटवाड़ी से लेकर गंगनानी के बीच का 12 किमी. का सफर यात्रियों के लिए अभी भी किसी जंग से कम नहीं है. बीआरओ की ओर से भटवाड़ी से लेकर गंगनानी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के काम में बीआरओ की ओर से सुरक्षा के मानकों की अनदेखी के चलते भी यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
बुधवार देर रात हेलगुगाड़ के समीप बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे गुरुवार सुबह करीब 2 घण्टे बन्द रहा. यह स्थिति मॉनसून खत्म होने के बाद पहली बार नहीं आई है. बल्कि बीती 16 सितम्बर को भी सुनगर के समीप चट्टान दरकने के कारण एक पोकलैंड दब गया था. जिसमें बड़ी मुश्किल से चालक की जान बची थी. ऐसी स्थिति में चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों को आये दिन समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.