उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर दरक रही चट्टानें, BRO भी सुरक्षा मानकों का उड़ा रहा मखौल - Chardham Yatra in Uttarkashi

बुधवार देर रात हेलगुगाड़ के समीप बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे गुरुवार सुबह करीब 2 घण्टे बन्द रहा. यह स्थिति मॉनसून खत्म होने के बाद पहली बार नहीं आई है. बल्कि बीती 16 सितम्बर को भी सुनगर के समीप चट्टान दरकने के कारण एक पोकलैंड दब गया था.

गंगोत्री हाई-वे पर मौत बनकर दरक रही चट्टानें

By

Published : Oct 17, 2019, 4:58 PM IST

उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद भी गंगोत्री हाइवे पर भूस्खलन लगातार जारी है. भटवाड़ी से लेकर गंगनानी के बीच का 12 किमी. का सफर यात्रियों के लिए अभी भी किसी जंग से कम नहीं है. बीआरओ की ओर से भटवाड़ी से लेकर गंगनानी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के काम में बीआरओ की ओर से सुरक्षा के मानकों की अनदेखी के चलते भी यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

गंगोत्री हाई-वे पर मौत बनकर दरक रही चट्टानें,

बुधवार देर रात हेलगुगाड़ के समीप बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे गुरुवार सुबह करीब 2 घण्टे बन्द रहा. यह स्थिति मॉनसून खत्म होने के बाद पहली बार नहीं आई है. बल्कि बीती 16 सितम्बर को भी सुनगर के समीप चट्टान दरकने के कारण एक पोकलैंड दब गया था. जिसमें बड़ी मुश्किल से चालक की जान बची थी. ऐसी स्थिति में चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों को आये दिन समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.

पढ़ें-मोटर साइकिल सवार का कटा 13 हजार का चालान, 15 वाहनों पर की गई कार्रवाई

प्राकृतिक आपदा और बीआरओ का लगातार सुरक्षा मानको में अनदेखी करना गंगोत्री हाईवे पर हादसों की वजह बन रहा है. गंगोत्री हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटी जा रही चट्टानों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. खुदी पड़ी चट्टानों पर किसी भी प्रकार का ट्रीटमेंट कार्य भी नहीं किया जा रहा है. गत वर्ष भटवाड़ी और गंगनानी के बीच संगलाई के समीप अचानक पहाड़ी टूटने से 14 लोग काल के गाल में समा गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details