उत्तरकाशी:सूबे के मुखिया तीरथ सिंह रावत के उत्तरकाशी दौरे के बाद उनके गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं, सीएम दौरे के समय भाजपा संगठन के लोगों ने सीएम से गंगोत्री विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अपील भी की थी. क्योंकि, गंगोत्री विधानसभा सीट के विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद यह सीट खाली चल रही है.
बता दें, कुछ दिन पहले सीएम तीरथ सिंह रावत के उत्तरकाशी दौरे के दौरान भाजपा के जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम से गंगोत्री विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अपील की थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं के अनुसार प्रदेश हाईकमान में भी इस बात पर चर्चा जारी है. हालांकि, अभी तक सीएम की ओर से उपचुनाव में सीट पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
उत्तरकाशी बीजेपी के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल का कहना है कि ये तो केंद्र और प्रदेश हाईकमान ही तय करेगा कि सीएम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. अगर सीएम गंगोत्री से चुनाव लड़ते हैं, तो यह जनता और कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी. क्योंकि गंगोत्री 20 साल से मंत्री पद के लिए जद्दोजहद करती रही है. इसलिए अगर सीधे सीएम यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी कार्यकर्ता तैयार हैं.
पढे़ें- बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, कुमाऊं मंडल में जोरदार प्रदर्शन