उत्तरकाशी:लोक निर्माण विभाग देहरादून व टिहरी के मुख्य अधीक्षण अभियंता ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान आपदा में सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के पुनर्निमाण में तेजी लाने का आदेश देते हुए धन की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर पर बैठ कर कामों का जायजा लिया और जल्द ही राहत बचाव के लिए बेस कैम्प लगाने की बात कही.
लोनिवि के मुख्य अधीक्षण अभियंता अयाज अहमद ने कहा कि आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद सड़कें खस्तहाल हो गई हैं. साथ ही पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाला पुल भी ढह गया है. जिससे आपदा बचाव कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.