उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: खेत में घास लेने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला - उत्तरकाशी में भालू का आतंक

उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने के बाद भालू शिकार की तलाश में निचले इलाकों का रुख करते हैं. इस दौरान वे इंसानों पर हमला भी कर देते हैं.

bear
भालू

By

Published : Nov 13, 2020, 5:11 PM IST

उत्तरकाशी: हुर्रि गांव में शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया है. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.

भालू के हमले में घायल व्यक्ति

पढ़ें-नाबालिग की आत्महत्या का मामला: बाल आयोग ने रायपुर थाना प्रभारी को भेजा नोटिस

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह (50) दोपहर को खेत में घास लेने गए थे, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया है. हालांकि, जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां पहुंचे गए, जिसके बाद भालू वहां से भाग गया. ग्रामीणों ने तत्काल देवेंद्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

चिकित्सकों का कहना है कि घायल का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details