उत्तरकाशी:प्रदेश सरकार राज्य के अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के दावे कर रही है, लेकिन इसकी बानगी बयां कर रहा है सीमांत जनपद उत्तरकाशी का जिला अस्पताल. जिला अस्पताल में डॉक्टर तो हैं, लेकिन नदारद हैं. जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत सुनने के लिए अस्पताल में सीएमएस तक मौजूद नहीं है. अस्पताल के दफ्तर में खाली पड़ी कुर्सियां इस बात की तस्दीक कर रही हैं.
जिला अस्पताल में 12 बजे दोपहर का समय, यह जिला अस्पताल जो कि जनपद के साथ ही टिहरी क्षेत्र के लंबगांव सहित प्रतापनगर क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, लेकिन दुर्भाग्य कि यहां एक ऑर्थो सर्जन और ईएनटी विशेषज्ञ ही मौजूद है. इसके अलावा महिला अस्पताल में भी मात्र एक ही डॉक्टर मौजूद हैं. लोग अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. अस्पताल में सिर्फ एक फिजीशियन भी अस्पताल में मौजूद नहीं है. मात्र फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ ही अस्पताल में नजर आ रहा है.