उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभी भी नहीं भरा आराकोट बंगाण आपदा प्रभावितों का जख्म, विधायक के सामने छलक पड़े आंसू

सोमवार को आराकोट में पुरोला विधायक राजकुमार और डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया. जहां पर पूर्व आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा के प्रभावितों का दर्द तीन माह बाद उभर कर सामने आया.

uttarkashi
आराकोट में आयोजित बहुद्देशीय शिविर

By

Published : Dec 2, 2019, 11:48 PM IST

उत्तरकाशी: तीन माह पूर्व आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा के जख्म अभी भी हरे हैं. अभी भी लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई हैं. सोमवार को आराकोट में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में आपदा प्रभावितों का दर्द डीएम सहित विधायक और मीडिया के सामने छलक पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजे के नाम पर सरकार ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. ग्रामीणों ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव में लोग अभी भी मूलभूत सविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि बुधवार को आराकोट में पुरोला विधायक राजकुमार और डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया. जहां पर आपदा प्रभावितों का दर्द तीन माह बाद उभर कर सामने आया. सनेल गांव की कृष्णा देवी का कहना है कि आपदा में उनका पूरा मकान और कई पालतू जानवर बह गए थे, जिसके मुआवजे के तहत उन्हें शुरू में एक 5200 की धनराशि दी गई, लेकिन उसके बाद शासन प्रशासन उन्हें उनके हाल पर ही भूल गया.

वहीं, जोंकानी गांव के उमेश चौहान का कहना है कि आपदा के बाद कि सुविधाएं मात्र आराकोट तक सीमित रखी गई है. उसका कहना है कि पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त होने के कारण 10 किमी दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है.

आराकोट में आयोजित बहुद्देशीय शिविर

वहीं मामले को लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि पेयजल लाइनों की मरम्मत के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिनको मुआवजा नहीं मिला है, उसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मानकों के अनुरूप मुआवजा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details