उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब, सड़क खराब होने के चलते नहीं हो पा रही ट्रकों की आवाजाही - देवरा मोटर मार्ग उत्तरकाशी

बरसात के कारण देवरा-नानई-हल्टाडी मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसकी वजह से मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब

By

Published : Aug 16, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 4:24 PM IST

पुरोला: बीजेपी की डबल इंजन सरकार भले ही काश्तकारों के लिये लोक लुभावन दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तमाम सरकारी दावों की पोल खोल रही है. मोटर मार्ग ठीक न होने के कारण पिछले 15 दिनों से सेबों की खेप मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है.

उत्तरकाशी जिले के पुरोला स्थित मोरी विकासखंड के देवरा-नानई-हल्टाडी मोटर मार्ग पर लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों की आवाजाही होती है. वहीं इसी मोटर मार्ग से करोडों रुपये के सेब भी देश की कई मंडियों तक पहुंचते हैं, लेकिन बरसात के कारण मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसकी वजह से मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. जिससे बागवानों के करोड़ों के सेब गोदामों में ही सड़ने लगे हैं.

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब.

पढे़ं-देहरादून शिफ्ट हो सकता है चौबटिया उद्यान निदेशालय, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अगर जल्द ही इस मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो जहां एक ओर करोड़ों के सेब सड़ जाएंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2019, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details