उत्तरकाशी: धरासू क्षेत्र में पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 15.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत करीब 1,60,000 रुपए बताई जा रही है. उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक पीके राय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां अवैध नशे की रोकथाम और इस पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया है, जो लगातार चेकिंग कर अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
उत्तरकाशी में डेढ़ लाख की स्मैक बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार - Smack smuggler arrested in Uttarkashi
उत्तरकाशी पुलिस ने डेढ़ लाख की स्मैक क साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुदकमा दर्ज कर दिया गया है.
एसपी पीके राय ने बताया कि धरासू पुलिस टीम ने आरोपी गौरव डंग (42 वर्षीय), मुकुल (23 वर्षीय) निवासी विकासनगर देहरादून, विकास पडियार (24 वर्षीय) निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी व केशव रमोला (26 वर्षीय) निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी को 15.06 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. चिन्यालीसौड़ के पीपलमंडी के बाइपास तिराहे रोड पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन चारों अभियुक्तों को धर दबोचा.
पढ़ें-देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात
आरोपियों के वाहन को सीज करने के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुदकमा दर्ज कर दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में पुलिस टीम ने बीती देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में आरोपियों को धर दबोचा. एसपी पीके राय ने कहा उत्तरकाशी जिले को इस तरह के गंभीर अपराधों से मुक्त करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है.