काशीपुर: विधायक हरभजन सिंह चीमा को गांव कनकपुर पहुंचने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने काले झंडे दिखाए और चीमा का रास्ता रोक कर विरोध किया. भाकियू का कहना है कि प्रदेश सरकार के मंत्री हों या विधायक. उन्हें तबतक गांव में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कृषि कानून की वापसी नहीं हो जाती.
दरअसल, कनकपुर गांव जा रहे विधायक हरभजन सिंह चीमा को भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. विधायक को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाकियू युवा विंग के सदस्य मुख्य सड़क पर खड़े विधायक चीमा की गाड़ी के आगे हाथों में काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने कैसे नारेबाजी कर रहे हैं.