उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - Youth dies in road accident

देर रात किच्छा रोड नया गांव के पास पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jul 21, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:17 PM IST

खटीमा : देर रात सितारगंज के किच्छा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक सवार युवक की मौत.

हादसा देर रात किच्छा रोड नया गांव के पास हुआ. गंभीर रूप से घायल युवक को हल्द्वानी ले जाया गया है. हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार है. पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:केस वापसी को लेकर बसपा प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से की मुलाकात

डॉ. मोनीष सैफी ने बताया कि रात्रि में दो युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. एक युवक जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. दूसरे युवक की गंभीर अवस्था को देख उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details