उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यक्ति ने पंखे से लटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - Youth committed suicide

एक व्यक्ति ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बागेश्वर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

etv bharat
बागेश्वर निवासी युवक ने की आत्म हत्या

By

Published : Oct 5, 2020, 3:53 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बागेश्वर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बागेश्वर निवासी उमेश सिंह रावल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. वह ट्रांजिट कैंप, मुखर्जीनगर में पत्नी राधा देवी और तीन बच्चों के साथ किराए में रहता था. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले उन्होंने किराए का कमरा दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया था. मुखर्जीनगर स्थित कमरे में सामान था, इसलिए उमेश वहीं रह रहा था. रविवार शाम को उमेश कमरे में अकेला ही था.

ये भी पढ़ें :युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, एम्बुलेंस पर किया पथराव

इसी बीच उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details