रुद्रपुर: एनएच-74 राधा स्वामी सत्संग के पास में कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग युवक को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. वहीं, पीड़ित पक्ष ने अब तक पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं की है.
बता दें कि रुद्रपुर किच्छा एनएच-74 राधा स्वामी सत्संग के पास कुछ दबंग लोगों ने एक युवक को बेरहमी पीटा. वहीं, घटना का वीडियो राह चलते किसी सख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक युवक को लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि, बाद में कुछ लोग और राहगीर युवक का बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, युवक की पिटाई होता देख लोगों का जमघट भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.