काशीपुरः बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में पुल निर्माण में जुटे कर्मचारी मानकों को ताक पर रख कर काम कर रहे हैं. जिन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. इतना ही नहीं कर्मचारी क्रेन की तार के सहारे लटककर खौफनाक स्टंट कर मौत को न्योता दे रहे हैं. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.
बता दें कि, सुल्तानपुर पट्टी में बीते लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर पुल का निर्माण चल रहा है. जहां पर कर्मचारी बिना हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों के ही काम को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर क्रेन से लटकी एक लोहे की तार पकड़कर डांस करते हुए करतब भी दिखा रहे हैं.