उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रेन की तार पर झूलती जिंदगी और मौत को बुलाते नहीं देखा होगा ऐसा डांस - सुरक्षा उपकरण

सुल्तानपुर पट्टी में बीते लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर क्रेन से लटकी एक लोहे की तार के सहारे झूल रहे हैं. साथ ही डांस करते हुए करतब भी दिखा रहे हैं.

stunt

By

Published : Sep 16, 2019, 5:32 PM IST

काशीपुरः बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में पुल निर्माण में जुटे कर्मचारी मानकों को ताक पर रख कर काम कर रहे हैं. जिन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. इतना ही नहीं कर्मचारी क्रेन की तार के सहारे लटककर खौफनाक स्टंट कर मौत को न्योता दे रहे हैं. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

क्रेन की तार पर डांस करता युवक.

बता दें कि, सुल्तानपुर पट्टी में बीते लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर पुल का निर्माण चल रहा है. जहां पर कर्मचारी बिना हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों के ही काम को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर क्रेन से लटकी एक लोहे की तार पकड़कर डांस करते हुए करतब भी दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअब उत्तराखंड में प्लास्टिक से बनेगा डीजल, इस जगह लगाई जाएगी मशीन

वहीं, मामले पर बाजपुर एसडीएम एपी बाजपाई का कहना है कि मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आया है. एनएच विभाग के हल्द्वानी कार्यालय से संपर्क साधने के बाद संबंधित कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details