रुद्रपुर: दुर्गा फाइबर में सोमवार को लगी आग मामले में पुलिस ने आज मजदूर का फर्स्ट फ्लोर से कंकाल बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक परिवार को सात लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला था.
सिडकुल स्थित सेक्टर-7 की श्री दुर्गा फाइबर में सोमवार को लगी आग के दौरान एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है. आज फैक्ट्री में सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस ने मजदूर की हड्डियों को बरामद करते हुए सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कल दोपहर फैक्ट्री में फर्स्ट फ्लोर में आग लग गयी थी.