काशीपुर:सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest of women in Kashipur) किया. महिलाओं का कहना है कि जल निगम (Jal Nigam ) द्वारा पेयजल लाइन के लिए जगह-जगह सड़कों को खोद दिया गया है. जिससे मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साई महिलाओं का कहना है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी.
काशीपुर में पेयजल लाइन के लिए खोद दी सड़क, महिलाओं की तनी भौहें - उग्र आंदोलन
काशीपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest of women in Kashipur) किया. गुस्साई महिलाओं का कहना है कि जर्जर मार्ग से कॉलोनीवासियों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी.
दरअसल, काशीपुर के प्रतापपुर क्षेत्र में गौशाला के निकट न्यू सैनिक कॉलोनी (Kashipur New Sainik Colony) में सैनिक बाहुल्य परिवार निवास करते हैं. इस कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी समय से सड़क का निर्माण किये जाने की मांग कर रहे हैं. उनकी यह मांग पूरी न होने के बाबजूद बीते दिनों जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने के लिये सड़क को जगह-जगह खोद दिया गया. जिस वजह से कॉलोनीवासियों का एक मात्र मार्ग खस्ताहाल हो गया. बरसात में जलभराव होने से स्थिति और विकराल हो जाती है. जर्जर मार्ग से कॉलोनीवासियों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसा: कम चौड़ी सड़क हादसे की वजह! DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश
आक्रोशित कॉलोनी की महिलाओं ने समाजसेवी मंजू नेगी के नेतृत्व में भारी बारिश में प्रदर्शन किया और मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की. वहीं मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदर्शन करने वालों में पूजा देवी, रमुली देवी, सुनीता देवी, जागेश्वरी देवी, सीमा रावत, शोभा देवी, बबिता देवी, आशी देवी, सुनीता देवी, मीना नेगी, हिमा देवी, गंगा देवी, सावित्री देवी, रेखा देवी, लता नेगी, अंजू देवी, विमला देवी, हिमानी दत्त, विद्या जोशी, आदि मौजूद थी.