काशीपुर: लोन दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि काशीपुर चीमा चौराहा निवासी गौरव लाला ने बीते शाम छह बजे उसे लोन दिलाने के लिए अपने घर बुलाया. इस दौरान आरोपी ने धोखे से पीड़िता को कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. उसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.