उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल - रुद्रपुर पुलिस

रुद्रपुर क्षेत्र में बीते तीन दिनों में तीन महिलाओं की हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. बीते 22 सितंबर की रात को ट्रांजिट कैंप में दो महिलाओं की हत्या की गई थी. अब बीएसएनएल कॉलोनी में एक महिला की हत्या हुई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खडे़ हो रहे हैं.

महिला की हत्या

By

Published : Sep 24, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 5:15 PM IST

रुद्रपुरः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रुद्रपुर क्षेत्र में बीते तीन दिन के भीतर तीन महिलाओं की हत्याएं हो चुकी है. इसी कड़ी में बीएसएनएल कॉलोनी में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

रुद्रपुर में महिला की हत्या.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर दूर बीएसएनल कॉलोनी में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर महिला का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ मिला. जिसे पुलिस ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ंःलड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति और एक बेटी के साथ बीएसएनएल कॉलोनी में रहती थी. बीती रोज महिला का पति रतिभान गोरखपुर गांव गया हुआ था. बेटी सुबह स्कूल चली गई थी. आरोप है कि पडोस में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते महिला की हत्या की है. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहा है.

ये भी पढे़ंःरानी पोखरी चिल्ड्रन होम सोसायटी ने ग्रामसभा की भूमि पर किया कब्जा, HC ने दिए खाली करवाने के आदेश

वही, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि महिला की तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. आरोपी युवक फरार चल रहा है. टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सिडकुल में काम करता था.

Last Updated : Sep 24, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details