रुद्रपुरः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रुद्रपुर क्षेत्र में बीते तीन दिन के भीतर तीन महिलाओं की हत्याएं हो चुकी है. इसी कड़ी में बीएसएनएल कॉलोनी में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर दूर बीएसएनल कॉलोनी में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर महिला का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ मिला. जिसे पुलिस ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ंःलड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट