काशीपुर: कुर्मांचल कॉलोनी एक महिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के दो बच्चे भी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल निवासी भावना तिवारी का शादी चार साल पहले प्रदीप तिवारी निवासी कुर्मांचल कॉलोनी, काशीपुर के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों को बीच अनबन चल रही थी. आए दिनों दोनों में किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. दोनों के इन्हीं झगड़ों से परेशान होकर प्रदीप तिवारी के पिता अनिल तिवारी अपने बेटे और बहु को घर से बेदखल भी कर दिया था. प्रदीप तिवारी मुख्य डाकघर में पॉलिसी एजेंट था.
पढ़ें- देहरादून: नियमों को ताक पर रखकर लक्कड़ मंडी को किया शिफ्ट, लोगों में आक्रोश