उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनएच 74 पर ओवरटेक करते हुए ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, आधा दर्जन घायल - accident

रविवार सुबह एनएच 74 पर एक ऑटो ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से टकराकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार 10 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है.

एनएच 74 सड़क हादसे में एक की मौत 9 घायल.

By

Published : Jun 16, 2019, 3:14 PM IST

उधमसिंह नगर: एनएच 74 में रविवार सुबह एक ऑटो ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से टकराकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार 10 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रूद्रपुर में के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.

जानकारी देते एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा.

बता दें कि घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे की है. एनएच-74 पर किच्छा से ऑटो सवारियां लेकर रूद्रपुर की ओर आ रहा था. तभी लालपुर के पास ओवरटेक के दौरान ऑटो की टैंकर से भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ऑटो में बैठी सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. जबकि, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा कि घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके चलते तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक महिला की पहचान ट्रांजिट कैम्प थाना आजाद नगर निवासी द्रौपा के रूप में हुई है.

वहीं, घटना को लेकर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक घायल महिला की मौत हो गई है. जबकि, घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details