उधमसिंह नगर: एनएच 74 में रविवार सुबह एक ऑटो ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से टकराकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार 10 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रूद्रपुर में के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे की है. एनएच-74 पर किच्छा से ऑटो सवारियां लेकर रूद्रपुर की ओर आ रहा था. तभी लालपुर के पास ओवरटेक के दौरान ऑटो की टैंकर से भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ऑटो में बैठी सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. जबकि, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.