बाजपुर: शहर में एक स्थानीय भाजपा नेता द्वारा एक अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है. सत्ता की हनक में भाजपा नेता अधिकारी को धमकाते हुए तरीके से नौकरी करने की बात कह रहे हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धमकाने वाला यह नेता बीजेपी का जिला मंत्री बताया जा रहा है. दरअसल कुछ बीडीसी के प्रमाण पत्रगायब हो जाने को लेकर बीजेपी के जिला मंत्री डीके जोशी खंड विकास कार्यालय में गए थे, जहां उनकी बीडीओ से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद भाजपा नेता बीडीओ को धमकाने लगे.
उधम सिंह नगर के बाजपुर विधानसभा में अधिकारी पर सत्ता का रॉब दिखाने का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाजपा नेता डी.के. जोशी अनेक लोगों के साथ खंड विकास कार्यालय पहुंचे जहां मौजूद बीडीओ हर सिंह मेहरा का उन्होंने घेराव किया. उन्होंने वीडियो में साफ बोला है कि 'अब तुन्हें नौकरी करना सिखाता हूं. यह मंत्री जी का क्षेत्र है'.