उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: 10 सालों से बदहाल बनी सड़क, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध - Rudrapur MLA Rajkumar Thukral

दिनेशपुर क्षेत्र के खटोला अमृतनगर की मुख्य सड़क पिछले 10 सालों से बदहाल पड़ी है. ग्रामीणों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन कर इस सड़क के निर्माण की मांग उठाई जा चुकी है. लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

etv bharat
10 सालों से बदहाली की आंसू रो रहा सड़क

By

Published : Dec 21, 2019, 2:12 PM IST

उधम सिंह नगर: जनपद के दिनेशपुर क्षेत्र के खटोला अमृतनगर की मुख्य सड़क पिछले 10 सालों से बदहाल बनी हुई है. ग्रामीणों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है, बावजूद इसके सड़क का निर्माण न होने से आये दिन ग्रामीण व स्कूली बच्चें सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जबकि, कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

10 सालों से बदहाल बनी सड़क.

वहीं, चुनाव में विधायक व जनप्रतिनिधियो ने क्षेत्र के विकास के बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन अभीतक इस क्षेत्र के लोग विकास की बाट जोह रहे हैं. जबकि, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने दावा किया था कि राज्य और केन्द्र में हमारी सरकार है, जिससे विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी. लेकिन बदहाल सड़क को देखते हुए सभी दावे फेल नजर आते हैं.

ये भी पढ़े :विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर बंजर भूमि में 'सोना' उगा रहे ललित, लोगों के लिए बन रहे नजीर

दरअसल, ये सड़क तीन गांवों की मुख्य सड़क है. लोकसभा चुनाव में स्थानीय लोगों फैसला लिया था कि 'रोड नहीं, तो वोट नहीं'. उस समय तत्काल जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी तहसीलदार पुलिस ने ग्रामीणों को प्रदर्शन से रोककर आश्वासन दिया था कि आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सकता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा. लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कुछ पता नहीं है.

ये भी पढ़े :उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

वही, नौ सालों से सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं पूर्व सैनिक खड़क सिंह कार्की का कहना है कि 5000 लोगों के इस गांव सड़क निर्माण के लिए पिछले 9 सालों से संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई है. बावजूद इसके अबतक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details