उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को किया दुरुस्त - श्रमदान से सड़क को किया दुरुस्त गदरपुर

गदरपुर के बिशनपुर में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जो आए दिन हादसों का कारण बनी हुई है.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Jan 24, 2021, 2:32 PM IST

गदरपुर: बिशनपुर में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, यहां आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान के माध्यम से जर्जर सड़क के गड्ढों को पाटा गया. ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय को आइना दिखाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क निर्माण के लिए किए गए घोषणाओं पर रोष जताया.

ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को किया दुरुस्त

यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मक्कड़ ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को सबसे खराब मुख्यमंत्री का अवार्ड मिला है. जिनकी वजह से गर्व से उठा हुआ उत्तराखंड का शीष झुक गया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के निवास स्थान एवं गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय को जाने वाली यह सड़क जर्जर हालात में है. जहां सिर्फ गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. दो बार सड़क निर्माण की घोषणा होने के बावजूद सड़क जस की तस है.

पढ़ें:दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा

कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर ने कहा कि इस सड़क में गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर गड्ढों को भरा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details