उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की दहशत के कारण सुरक्षा में फसल काट रहे ग्रामीण - khatima villagers Panic

नानकमत्ता में वन विभाग की रनसाली रेंज के जंगलों से सटे गांव में गुलदार की दहशत है. वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में निगरानी बढ़ाते हुए कर्मियों को तैनात कर दिया है.

khatima
गुलदार की दहशत के कारण निगरानी में फसल काट रहे ग्रामीण

By

Published : Apr 6, 2021, 1:17 PM IST

खटीमा: वन विभाग की रनसाली रेंज के जंगलों से सटे गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है. नगर सहित ग्राम नगला, सरौजा, ध्यानपुर, कथुलिया क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में ग्रामीण गेहूं की फसल काट रहे हैं


रनसाली रेंज में 20 मार्च को जंगल से सटे गांव नगला में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया था, जिससे महिला घायल हो गई थी. वहीं, बीते दिनों गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था. इससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है. इस कारण लोग अपनी फसल काटने खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में निगरानी बढ़ाते हुए कर्मियों को तैनात कर दिया है.

पढ़ें:जंगलों की आग बुझाने खुद जुट गए वन मंत्री हरक सिंह, सभी से सहयोग की अपील

जिसके बाद वन कर्मियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने खेत में जाकर फसल काटी. इधर, फायर सीजन होने की वजह से भी विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती कर दी है. इस दौरान रनसाली रेंज के क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, वन दारोगा भोपाल देव, वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, बग्गा सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details