खटीमा: वन विभाग की रनसाली रेंज के जंगलों से सटे गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है. नगर सहित ग्राम नगला, सरौजा, ध्यानपुर, कथुलिया क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में ग्रामीण गेहूं की फसल काट रहे हैं
रनसाली रेंज में 20 मार्च को जंगल से सटे गांव नगला में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया था, जिससे महिला घायल हो गई थी. वहीं, बीते दिनों गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था. इससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है. इस कारण लोग अपनी फसल काटने खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में निगरानी बढ़ाते हुए कर्मियों को तैनात कर दिया है.